मान्यता एवं माध्यम
माध्यमिक शिक्षा परिषद, उत्तर प्रदेश, प्रयागराज द्वारा कला एवं वैज्ञनिक वर्ग में मान्यता प्राप्त A ग्रेड विद्यालय है | माध्यमिक शिक्षा परिषद , उत्तर प्रदेश , प्रयागराज बोर्ड द्वारा निर्धारित पाठ्यक्रम के साथ-साथ नैतिक व चारित्रिक एवं व्यावसायिक शिक्षा प्रदान की जाती है
विद्यालय विशेष
हमारे विधालय में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा संचालित सभी योजनाए जैसे मिशन शक्ति, स्वच्छ भारत अभियान , स्टूडेंट पुलिस कैडेट योजना, NCC , भारत सरकार स्काउट गाइड, सड़क सुरक्षा कार्यक्रम, मतदाता जागरूकता, खेलो इंडिया , ECO क्लब, वृक्षा रोपण आदि का क्रियान्वन किया जाता है
शिक्षण पद्धति
हमारे विधालय में स्मार्ट क्लास के माध्यम से मनोवज्ञानिक शिक्षण पद्धतियों तथा खेल कूद व स्वयं करके सीखो जैसी शिक्षण पद्धतियों का प्रयोग किया जाता है तथा अपनी मातृभूमि, संस्कृति,परम्परा एवं महापुरुषों के सम्बन्ध में ज्ञान प्रदान किया जाता है
स्कूल का परिचय
Welcome to राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज , सहारनपुर
अशिक्षित को शिक्षा दो, अज्ञानी को ज्ञान ,
शिक्षा से ही बन सकता है
भारत देश महान
राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज , सहारनपुर में आपका स्वागत है।
राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज , सहारनपुर शिक्षा के क्षेत्र में अपनी एक अलग पहचान रखता है इसका गठन बच्चों को हमारी सदियों पुरानी समृद्ध परंपरा के मिश्रण के साथ विश्व स्तरीय शिक्षा प्रदान करने के मिशन के साथ काम कर रहा है।
हम, राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज सहारनपुर में, समग्र शिक्षा के लिए प्रतिबद्ध हैं और व्यावसायिक अवसरों को बढ़ाने के अतिरिक्त शिक्षा को आंतरिक मूल्य के रूप में देखते हैं। हमारी जिम्मेदारी न केवल छात्राओं का बौद्धिक विकास करना हैं बल्कि उनका तार्किक , संवेगात्मक व समाजिक विकास करते हुए , नैतिक मूल्यों का विकास कर राष्ट्र उपयोगी नागरिक बनाना भी हैं
हमारी ताकत
सामूहिक प्रतिभागिता
टीम में काम करने से काम कम हो जाता है और सफलता की संभावना अधिक। एक साथ आना शुरुआत है, एक साथ रहना उन्नति है, और एक साथ काम करना सफलता है। एकता शक्ति है
अनुशासित जीवन
विधार्थी जीवन में अनुसासन सबसे महत्वपूर्ण स्थान रखता हैं बिना अनुसासन के जीवन के किसी भी क्षेत्र में सफलता प्राप्त करना असंभव हैं
हम छात्राओं को अनुशासित जीवन जीने के लिए प्रेरित करते हैं
सकारात्मक ऊर्जा
हमरे विधालय का लक्ष्य विधार्थियो को सकरत्मक ऊर्जा से भरते हुए , राष्ट्र सेवा और सामजिक कर्तव्य के प्रति निष्ठावान बनाना है
प्रधानाचार्य की कलम से
सम्मानित अभिभावकों एवं प्रिय छात्राओं,
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रधानचार्य के रूप में सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मुझे बच्चों के साथ काम करने का जीवन भर जुनून रहा है और इस भूमिका में सेवा करने का अवसर प्राप्त होने के लिए मैं विद्यालय परिवार आभारी हूं। मेरे पास शिक्षा के क्षेत्र में छठी कक्षा से बारवही कक्षा के छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने का 26 वर्षों का अनुभव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास प्राथमिक और मध्य विद्यालय दोनों स्तरों पर प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करने का 7 वर्षों का अनुभव भी है।
मैं सुशिक्षित एवं कर्तव्य परायण तथा बालिका शिक्षा को समर्पित विद्यालय परिवार का हिस्सा बनकर वास्तव में स्वयं गौरन्वित अनुभव कर रही हूं।
सर्व प्रथम , मैं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं एवं उनके अभिभावको का स्वागत करना चाहती हूँ ! हमारा मिशन प्रत्येक बच्चे को उच्चतम गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा प्रदान करना तथा विभिन्न कौशलों का विकास करना है। मेरा मानना है कि एक बच्चे को शिक्षित करने के लिए एक अच्छे परिवार की आवश्यकता होती है और हम वास्तव में एक परिवार हैं जहाँ शिक्षक, माता-पिता और समुदाय के अन्य सदस्य एक साथ मिल काम कर रहे हैं ताकि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हर बच्चे को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान की जा सके, जिससे वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके ।
विधालय की प्रधानाचार्य के रूप में, छात्राओं के चहुमुखी विकास के लिए में सदैव समर्पित रहूगी।
“अज्ञान से भरे हुए मस्तिष्क को ज्ञान से भर देना ही शिक्षा का एक मात्र उद्देश्य है”
विधालय के उत्थान को समर्पित
प्रधानचार्य शोभा चौधरी
हमारे माननीय उच्च अधिकारी
Rana Sahstranshu Kumar
Joint Director Saharanpur
Ravi Dutt
DIOS, saharanpur
Shobha Choudhary
Principal , Govt. Girls Inter College saharanpur
स्कूल की सुविधा
विज्ञान प्रयोगशाला
खेल का मैदान
पुस्तकालय
सांस्कृतिक गतिविधियां
हमारा चयन क्यों करे
आकलन किया जाता है
छात्राओं की मानसिक क्षमताओं एवं योग्यताओ व अभिरुचि का आकलन किया जाता है
कार्य योजना निर्मित की जाती है
छात्राओं की मानसिक क्षमताओं एवं योग्यताओ व अभिरुचि का आकलन करते हुए , उचित कार्य योजना निर्मित की जाती है
मार्गदर्शन किया जाता है
विभिन्न परामर्श दाताओ के माध्यम से छात्राओं के विषय चयन हेतु मार्गदर्शन दिया जाता है
प्रेरित किया जाता है
शिक्षा एवं जीवन में अपने लक्ष्य को प्राप्त करने के लिए छात्राओं को प्रेरित किया जाता है
विद्यालय की सुविधाएं
सी० सी० टी० वी०
पानी आर० ओ०
शौचालय
खेल का मैदान
साइंस लैब
खेल उपकरण
Hello world!
Welcome to WordPress. This is your first post. Edit or delete it, then start writing!
How to Learn English Fast and Easy
Scelerisque ante platea nullam himenaeos quam sollicitudin ullamcorper sodales tristique massa duis class volutpat donec neque molestie lorem, potenti amet
Notice Board
Student Corner
Admission Form
पूर्व छात्रा
श्रीमती सजीता यादव
( योग निर्देशिका )
पूर्व छात्रा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहारनपुर
श्रीमती उजमा
( प्रवक्ता गणित )
पूर्व छात्रा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहारनपुर
वर्तमान छात्रा
सिमरन
( कक्षा 11 राष्ट्रीय आय एवं पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण )
वर्तमान छात्रा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहारनपुर
अलीमा
( कक्षा 10 राष्ट्रीय आय एवं पात्रता परीक्षा उत्तीर्ण )
वर्तमान छात्रा राजकीय कन्या इंटर कॉलेज सहारनपुर