गौरवपूर्ण इतिहास
राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज सहारनपुर का इतिहास अत्यंत गौरवपूर्ण हैं इस संस्था की स्थापना ब्रिटिश काल में सन 1911 में शिक्षक प्रशिक्षण संस्थान के रूप में की गयी थी जो उस समय यह संस्थान शिक्षकों को प्रशिक्षित करने का कार्य करता था
तथा जिला परिषद् द्वारा संचालित किया जाता था उस समय यह भवन कंपनी गार्डन के सामने नवाबगंज चौक पर स्थित था
इसके पश्चात यह भवन राजकीय कन्या विद्यालय को हस्तांतरित कर दिया गया तथा 1947 में प्राइमरी कक्षाओं के साथ विद्यालय संचालित किया जाने लगा।
सन् 1951 से विद्यालय शिक्षा के क्षेत्र में महत्वपूर्ण भूमिका अदा करता आ रहा है वर्ष 2008 में उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा विद्यालय को उच्चीकृत करते हुए इंटरमीडिएट कक्षाओं के संचालन की मान्यता प्राप्त हुई तथा कला वर्ग एवं विज्ञान वर्ग में वर्ष 2009 से इंटरमीडिएट की कक्षाओं का संचालन प्रारंभ हुआ
वर्ष 2010 में विद्यालय का नवीन भवन राजकीय मैदान चकराता रोड में बनने के पश्चात कक्षा 1 से 12 तक की कक्षाओं को इस भवन में संचालित किया जाना प्रारंभ हुआ।
पुराने भवन के जर्जर स्थिति में पहुंचने के कारण वर्तमान में कक्षा 1 से 12 तक की समस्त कक्षाओं का संचालन नवीन भवन में किया जा रहा है
Our Mission
01
Lorem ipsum gravida nibh vel velit auctor aliquetn sollicitudirem quibibendum auci elit sollicitudirem quibibendum auci
Our Visions
02
Lorem ipsum gravida nibh vel velit auctor aliquetn sollicitudirem quibibendum auci elit sollicitudirem quibibendum auci