
Principal’s Message
सम्मानित अभिभावकों एवं प्रिय छात्राओं,
राजकीय कन्या इंटर कॉलेज के प्रिंसिपल के रूप में सेवा करना मेरे लिए सम्मान और सौभाग्य की बात है। मुझे बच्चों के साथ काम करने का जीवन भर जुनून रहा है और इस भूमिका में सेवा करने का अवसर प्राप्त होने के लिए मैं विद्यालय परिवार आभारी हूं। मेरे पास शिक्षा क्षेत्र में छठी कक्षा से बारवही कक्षा के छात्राओं को शिक्षा प्रदान करने का 26 वर्षों का अनुभव है। इसके अतिरिक्त, मेरे पास प्राथमिक और मध्य विद्यालय दोनों स्तरों पर प्रधानाचार्य के रूप में कार्य करने का 7 वर्षों का अनुभव है।
मैं इस तरह के सुशिक्षित एवं कर्तव्य परायण तथा बालिका शिक्षा को समर्पित विद्यालय परिवार का हिस्सा बनकर वास्तव में स्वयं गौरन्वित अनुभव कर रही हूं।
सर्व प्रथम , मैं राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में प्रवेश लेने वाली छात्राओं एवं उनके अभिभावको का स्वागत करना चाहती हूँ ! हमारा मिशन प्रत्येक बच्चे को उच्चतम गुणवत्ता वाली शिक्षा प्रदान करना तथा विभिन्न कौशलों का विकास करना है। मेरा मानना है कि एक बच्चे को शिक्षित करने के लिए एक अच्छे परिवार की आवश्यकता होती है और हम वास्तव में एक परिवार हैं जहाँ शिक्षक, माता-पिता और अन्य समुदाय के सदस्य एक साथ काम कर रहे हैं ताकि राजकीय कन्या इंटर कॉलेज में हर बच्चे को सर्वोत्तम शिक्षा प्रदान की जा सके, जिससे वे जीवन के प्रत्येक क्षेत्र में सफलता प्राप्त कर सके ।
विधालय की प्रधानाचार्य के रूप में, छात्राओं के चहुमुखी विकास के लिए में सदैव समर्पित रहूगी।
“अज्ञान से भरे हुए मस्तिष्क को ज्ञान से भर देना ही शिक्षा का एक मात्र उद्देश्य है”
विधालय के उत्थान को समर्पित
प्रधानचार्य शोभा चौधरी
क्रमांक | जानकारी | विवरण |
---|---|---|
1. | विद्यालय का नाम - | राजकीय कन्या इण्टर कॉलेज , सहारनपुर |
2. | पता - | चकराता रोड, सहारनपुर, उत्तर प्रदेश – 247001 |
3. | नाम - | शोभा चौधरी |
4. | पद का नाम - | प्रधानाचार्य |
5. | योग्यता - | M.Sc chemistry l
B.Ed. l M.Ed l
M.Phil education, Diploma in School leadership from NUPA Delhi, Diploma in Education management from Allahabad |
6. | शिक्षण अनुभव - | 26 वर्षों का |














